|| बिना संस्कार नहीं सहकार, बिना सहकार नहीं उद्धार ||
संस्थापक – निदेशक महासचिव – श्री चन्द्र प्रकाश रोहिला जी
श्री चन्द्र प्रकाश रोहिला जी का जीवन परिचय एवं योगदान
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली के जगतपुरी, कृष्णा नगर, क्षेत्र में श्री चमन लाल रोहिला व माता श्रीमती जयवती देवी के यहाँ दिनांक 16 अगस्त 1980 को आपका जन्म हुआ। प्रारम्भिक शिक्षा जगतपुरी क्षेत्र में ही हुई व वर्ष 2000 में दिल्ली विश्वविद्यालय से बी.कॉम स्नातक डिग्री प्राप्त की तथा पढाई के साथ-साथ फरवरी 1998 से अगस्त 1998 तक स्व. श्री मित्रावरुण रोहिला जी से सोसाइटी की कार्यप्रणाली को सीखा एवं 01 सितम्बर 1998 से रोहिला को-आपरेटिव सोसाइटी में कार्यालय प्रभारी के पद को संभाला वर्ष 2002 में अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद् के आजीवन सदस्य बने और परिषद् की दिल्ली प्रदेश शाखा में प्रचार मंत्री के पद पर कार्य किया वर्ष 2002 में दिल्ली राज्य सहकारी प्रशिक्षण संस्थान से प्रथम श्रेणी में डिप्लोमा इन को-आपरेटिव मैनेजमेंट में डिप्लोमा प्राप्त किया व तीसरे स्थान पर रहे इसके लिये आपका व रोहिला को-ऑपरेटिव सोसाइटी का नाम सहकारी पत्रिका अक्टूबर 2002 में प्रकाशित किया गया। वर्ष 2007 में आप श्रीमती विमल रोहिला के साथ परिणय सूत्र में बन्धे।
वर्ष 2012 में उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली राज्य में बहुराज्य को-आपरेटिव सोसाइटी के माध्यम से समाज के कमजोर व आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड की स्थापना की। वर्ष 2012 व 2016 में परिषद् की दिल्ली प्रदेश शाखा के प्रादेशिक सम्मेलन में आपने सक्रिय रूप से योगदान दिया जिसके फलस्वरूप वर्ष 2016 में दिल्ली प्रदेश शाखा के प्रादेशिक सम्मेलन में आपको दिल्ली के रोहिला क्षत्रिय समाज के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में सम्मानित किया गया।
दिनांक 1 जनवरी 2017 को दिल्ली हाट, पीतमपुरा, नई दिल्ली में आयोजित सहकार पुरुष स्व. श्री लक्ष्मण राव इनामदार जन्मशताब्दी वर्ष पर समर्पित गोष्टी, प्रदर्शनी एवं सम्मान समारोह में आल थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटी एसोसिएशन द्वारा आपके सहकार क्षेत्र में 19 वर्ष के योगदान व रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि.(मल्टी स्टेट) की स्थापना के लिये आपको सर्वश्रेष्ठ सहकार व्यक्ति का सम्मान प्रदान किया गया।
वर्ष 2019 में परिषद् द्वारा संचालित रोहिला आई. टी.आई. के रजत जयन्ती समारोह के अवसर पर आपको बहुराज्य सहकारी सोसाइटी के माध्यम से रोहिला क्षत्रिय समाज के आर्थिक उत्थान में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए आपको रोहिला क्षत्रिय समाज के सर्वश्रेष्ठ सामाजिक कार्यकर्त्ता के रूप में सम्मानित किया गया।
दिनांक 12 जनवरी 2020 को दिल्ली हाट, पीतमपुरा, नई दिल्ली में सहकार भारती, दिल्ली प्रदेश व यूनाईटेड थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट सोसाइटीज़ फेडरेशन ऑफ़ दिल्ली लिमिटेड द्वारा आयोजित सहकार उत्सव समारोह में आपके सहकार क्षेत्र में 21 वर्ष के उत्कृष्ट योगदान व रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि.(मल्टी स्टेट) की स्थापना के लिये आपको सर्वश्रेष्ठ सहकार व्यक्ति का सम्मान प्रदान किया गया तथा रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि.(मल्टी स्टेट) को सर्वश्रेष्ठ सहकारी सोसाइटी का अवार्ड दिया गया ।
वर्तमान में आप रोहिला को-आपरेटिव सोसाइटी में कार्यालय प्रभारी, रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड में निदेशक महासचिव, अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद् की केन्द्रीय कार्यकारिणी में उपमन्त्री, अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद् की दिल्ली प्रदेश शाखा में कार्यालय सचिव, सहकार भारती, दिल्ली प्रदेश में उत्तर-पूर्वी जिले के जिला अध्यक्ष के पद पर सुशोभित है।