दिनाँक 28 अक्टूबर 2018 को सायं 4.00 बजे, डी. एस. आई.डी. सी. काम्प्लेक्स, बाबा खड़क सिंह मार्ग,कनॉट प्लेस,नई दिल्ली में सहकार भारती के राष्ट्रीय संरक्षक श्री सतीश मराठे जी को भारत सरकार द्वारा भारतीय रिज़र्व बैंक का निदेशक नियुक्त करने पर श्री सतीश मराठे जी के सम्मान में सहकार भारती दिल्ली प्रदेश व को-आपरेटिव बैंक फेडरेशन, दिल्ली द्वारा आयोजित नागरिक अभिनन्दन समारोह में रुहेला-टाँक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लि.(मल्टी-स्टेट) के द्वारा भी श्री सतीश मराठे जी निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक को पुष्प गुच्छ व श्री गणेश भगवान की तस्वीर देकर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सोसाइटी के संस्थापक व निदेशक महासचिव श्री चन्द्र प्रकाश रोहिला जी, श्री नरेन्द्र कुमार रोहिला जी, श्री सुदेश कुमार रोहिला जी व श्री अनिल कुमार रोहिला जी उपस्थित रहें
