रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (पंजीकृत संख्या MSCS/CR/498/2012) बहुराज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2002 की धारा 7 के अंतर्गत केन्द्रीय पंजीयक सहकारी सोसाइटीज़, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा पंजीकृत हैं। सोसाइटी का कार्यक्षेत्र समस्त उत्तर प्रदेश, समस्त हरियाणा प्रदेश व समस्त दिल्ली प्रदेश है। इस तरह की सोसाइटी के निर्माण का विचार संस्था के संस्थापक श्री चन्द्र प्रकाश रोहिला जी को वर्ष 2002 में आया जब पुराने बहुराज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम 1984 की जगह नये बहुराज्य सहकारी सोसाइटी अधिनियम 2002 ने ली। उस समय ऐसी सोसाइटी बनाने का विचार भी किया गया परन्तु वो क्रियान्वित नहीं हो सका ।
दिसम्बर 2010 में समाज के कमजोर व आर्थिक रूप से पिछड़े व्यक्तियों को आर्थिक रूप से सुदृढ़ करने के उद्देश्य से ऐसी सोसाइटी बनाने के लिये फिर से प्रयास करने का संकल्प लिया गया और 2011 में रूहेला-टांक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी के नाम से बहुराज्य सहकारी सोसाइटी को बनाने का प्रस्ताव केन्द्रीय पंजीयक सहकारी सोसाइटीज़, भारत सरकार, नई दिल्ली को भेजा गया जो अंततः 13 मार्च 2012 में स्वीकृत हुआ और सोसाइटी बहुराज्य सहकारी सोसाइटीज़ अधिनियम 2002 की धारा 7 के तहत पंजीकृत हुई और सोसाइटी को तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली राज्य में अपने सदस्यों के बीच थ्रिफ्ट एण्ड क्रेडिट कार्य करने की अनुमति दी गई।