रूहेला-टाँक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड (मल्टी-स्टेट) की 7वीं वार्षिक आम सभा 22 सितम्बर 2019 को महाराजा अग्रसेन भवन (नवज्योति समुदाय सदन), बड़ा शिव मन्दिर, निकट दुर्गापुरी चौक, शाहदरा, दिल्ली-94 पर होगी । अखिल भारतीय रोहिला क्षत्रिय विकास परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. धर्मपाल सिंह रोहिला मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर रोहिला-टाँक क्षत्रिय समाज के प्रमुख समाजसेवी व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा। लगभग 1500 सदस्यों के माध्यम से सोसाइटी का वार्षिक टर्नओवर लगभग 2.5 करोड़ रूपये हैं। सोसाइटी के द्वारा रोहिला-टाँक क्षत्रिय समाज के व्यक्तियों को मात्र 2 सदस्यों की जमानत पर 5 लाख रूपये तक का लोन मात्र 1% प्रतिमाह की दर से घटते शेष पर ब्याज विधि द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सोसाइटी की वार्षिक आम सभा में वर्ष 2018-19 के आय व व्यय विवरण व तुलन पत्र की जानकारी व सोसाइटी से सम्बन्धित नये नियमों की जानकारी दी जायेगी। तत्पश्चात दिल्ली व दिल्ली से बहार से आये हुये अतिथियों द्वारा रोहिला-टांक क्षत्रिय समाज के उत्थान से सम्बन्धित विचार रखे जायेंगे।
