रूहेला– टाँक को–आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड
रजि. कार्यालय: ई-77, गली न. 02, गंगा विहार, दिल्ली-110094
पंजीकरण संख्या MSCS/CR/498/2012 फ़ोन न. 8826403700
समिति का कार्यक्षेत्र : उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली राज्य
ऋण राशि पर ब्याज : 12% वार्षिक घटती बकाया राशि पर
ऋण प्राप्ति के नियम
- ऋण आवेदन पत्र समिति कार्यालय से 10 रुपये देकर प्राप्त किया जा सकता हैं । ऋण आवेदन पत्र व बॉण्ड प्रपत्र साफ-साफ अक्षरों में पूरा भरकर दें कोई भी कालम ख़ाली ना छोड़ें I फॉर्म में जो माँगा गया है उसका पूरा विवरण दे अधुरा विवरण न दे अन्यथा लोन फॉर्म पर कोई विचार नहीं किया जायेगा I ऋण आवेदन पत्र व बॉण्ड प्रपत्र पर किसी भी तरह की कटिंग मान्य नहीं होगी I
- नया सदस्य तीन महीने के बाद ही ऋण लेने के लिये आवेदन कर सकता हैं ।
- नये सदस्य को प्रथम ऋण 50,000 रुपये तक दिया जायेगा ।
- सदस्य के लिये ऋण की अधिकतम सीमा समिति के निदेशक मण्डल के विवेकानुसार प्रत्येक सदस्य की आय व ऋण वापसी क्षमता के अनुसार अलग -अलग होगी । ऋण पर ब्याज की दर 12 प्रतिशत वार्षिक हैं ।
- समिति द्वारा दिये जाने वाले ऋण की सीमा एवम ऋण अदायगी निम्नलिखित प्रकार से होगी
- 50,000 रुपये – 50 किस्तों में
- 1,00,000 रुपये – 50 किस्तों में
- 1,50,000 रुपये – 50 किस्तों में
- 2,00,000 रुपये – 50 किस्तों में
- 3,00,000 रुपये – 50 किस्तों में
- 5,00,000 रुपये – 50 किस्तों में
- ऋण फार्म के साथ पेन कार्ड की स्वयं सत्यापित फ़ोटो कोपी लगाना अनिवार्य हैं ।
- ऋण फार्म के साथ आय का व आवेदित ऋण की वापसी के सम्बन्ध में स्व: घोषणा पत्र देना अनिवार्य हैं ।
- ऋण आवेदन कर्ता केशेयर की राशि आवेदित ऋण की राशि का 10 % होना जरुरी हैं । ऋण आवेदन कर्ता की अनिवार्य जमा राशि ऋण आवेदन माह तक अवश्य पूरी होनी चाहिये ।
- ऋण की अधिकतम सीमा सदस्य द्वारा लिये गये शेयर के रकम का 10 गुणा किन्तु अधिकतम 5,00,000 रुपये होगी ।
- ऋण लेने वाला सदस्य स्वंय एवम उसके द्वारा दिये गये जमानती डिफाल्टर ना हो ऋण आवेदन फार्म पर आवेदित ऋण अनुसार दो सदस्यों की जमानत होनी आवश्यक हैं जो डिफाल्टर ना हो तथा जिनकी अनिवार्य जमा राशि ऋण आवेदन करने के माह तक अवश्य पूरी हो एवम जमानतियो की शेयर राशि कम से कम 5000/– रुपये हो ।
- ऋण फार्म पर जमानत देने वाले दोनों जमानतियों को अपने खाते के दो-दो “खाते पर देय” चैक भी समिति में अनिवार्य रूप से जमा करने होंगे ।
- कोई भी सदस्य ऋण के लिये दो से अधिक सदस्यों की जमानत नहीं दे सकता ।
- ऋण आवेदन पत्र समिति के निदेशक मण्डल द्वारा प्राथमिकता व आवश्यक धन की उपलब्धता के आधार पर स्वीकृत किये जाते हैं ।
- किसी सदस्य को ऋण तभी दिया जायेगा जब समिति ऋण आवेदनकर्ता व उसके जमानतियो से पुरी तरह आश्वस्त हो तथा ऋण देने के लिये आवश्यक वित समिति में उपलब्ध हो ।
- यदि किसी ऋण आवेदन पत्र पर प्राप्ति की तिथि से चार माह में समिति के निदेशक मण्डल द्वारा कोई निर्णय नहीं लिया जाता हैं तो वह ऋण आवेदन पत्र स्वत: ही निरस्त समझा जायेगा ।
- ऋण स्वीकृत होने पर सदस्य को उसकी सूचना कार्यालय द्वारा फ़ोन से दी जायेगी ।
- ऋण का चैक प्राप्त करने के लिये दी गई तिथि पर सभी जमानतियो का समिति कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से आना अनिवार्य हैं ।
- सदस्य को खाते पर देय ऋण का चैक ही दिया जायेगा एवम सदस्य को चैक प्राप्त करने से पहले समिति के नियमानुसार 5 अग्रिम चैक (नई सीरीज के बार कोड पट्टी वाले) समिति के कार्यालय में जमा करने होंगे ( पुराने चैक मान्य नहीं होंगे ) ।
- ऋण का चैक प्राप्त करने के लिये दी गई तिथि पर आवेदित ऋण राशि का 1% रिस्क फण्ड के रूप में जमा कराना अनिवार्य हैं ।
- ऋण की किस्त पर ब्याज सहित भुगतान प्रत्येक माह की 12 तारीख तक अवश्य करना होगा उसके पश्चात् 13 तारीख से 1 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से दण्ड ब्याज भी देना होगा ।
- पुराना ऋण समाप्त होने के अगले माह से नये ऋण के लिये आवेदन किया जा सकता हैं ।