आम सभा सूचना

आम सभा सूचना

रूहेला-टाँक को-आपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड

पंजीकृत संख्या MSCS/CR/498/2012     (कार्यक्षेत्र : उत्तर प्रदेश, हरियाणा व दिल्ली राज्य)

रजि. कार्यालय : ई-77, गली नं.02, गंगा विहार, दिल्ली- 110094       फ़ोन न.  8826403700

 

आम सभा सूचना

मान्यवर,

आपको सहर्ष सूचित किया जाता हैं कि सोसाइटी की वार्षिक आम सभा दिनांक 30 सितम्बर 2018, दिन रविवार को प्रात: 10.00 बजे, नव ज्योति समुदाय सदन (बड़ा शिव मन्दिर), वेस्ट ज्योति नगर, दुर्गापुरी चौक के पास, दिल्ली-110094 पर होनी निश्चित हुई हैं जिसमे आपकी उपस्थिति प्रार्थनीय हैं । कृपया समय पर अवश्य उपस्थित होने की कृपा करें ।

नोट: यदि आधे घन्टे के अन्दर अर्थात 10.30 बजे तक कोरम पूरा ना हुआ तो सभा 30 मिनट के लिये स्थगित कर दी जायेगी तथा स्थगित सभा 30 मिनट के बाद अर्थात 11.00 बजे कोरम पूरा न होने की स्थिति में भी उसी दिन एंव उसी स्थान पर आरम्भ हो जायेगी, आम सभा का शेष कार्यक्रम एजेन्डे के अनुसार यथावत रहेगा ।

सभा में निम्नलिखित विषयों पर विचार किया जायेगा :-

  1. गत वर्ष की आम सभा की कार्यवाही की पुष्टि करना ।
  2. वर्ष 2017-18 की वार्षिक आडिट रिपोर्ट की प्रस्तुति व स्वीकृति ।
  3. निदेशक मण्डल द्वारा अनुमोदित वर्ष 2017-18 के लाभ-हानि समायोजन खाते पर विचार व स्वीकृति ।
  4. वर्ष 2017-18 के लाभांश वितरण पर विचार ।
  5. अन्य विषय अध्यक्ष की अनुमति से ।

नोट : यदि कोई सदस्य विचारणीय विषय संख्या 5 के अधीन कोई प्रस्ताव या सुझाव पेश करना चाहे तो उसकी एक प्रति समिति के कार्यालय में दिनांक 22 सितम्बर 2018 तक अवश्य भेज दें इसके पश्चात कोई प्रस्ताव नहीं लिया जायेगा । इन प्रस्तावों में से जिन प्रस्तावों को अध्यक्ष विचारार्थ स्वीकार करेंगे केवल उन्हीं प्रस्तावों पर आम सभा में विचार होगा ।

दिनांक : 25/08/2018

प्रतिलिपि :-

  1. केन्द्रीय रजिस्ट्रार को-आपरेटिव सोसाइटीज ।
  2. अध्यक्ष/उपाध्यक्ष/सदस्य निदेशक मण्डल ।
  3. समिति के सभी सदस्यगण ।
  4. समिति कार्यालय के नोटिस बोर्ड ।

नोट :-

  1. जिन सदस्यों के पते/फ़ोन नम्बर बदल गये हैं वे सदस्य अपना नया पता/फ़ोन नम्बर समिति कार्यालय में अवश्य नोट करवा दें ।
  2. मीटिंग में आने वाले सभी सदस्यों के लिये जलपान व भोजन की व्यवस्था हैं ।

 

 चन्द्र प्रकाश रोहिला

    (सचिव)

प्रातिक्रिया दे